पूर्व मंत्री के पीएसओ ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुद को गोली मारी

0
622

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पीएसओ विशंभर राठौर ने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जैसी आशंका थी, ठीक उसी के अनुरुप मामला सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार बनाकर यह बताया है, लेकिन जांच के बाद ही पुष्टि की बात कही गई है।

बता दें कि भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात पीएसओ विशंभर राठौर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आरक्षक विशंभर की उम्र 36 वर्ष बताई जा रही है और वह माना सुरक्षा बटालियन में पदस्थ था। उसकी तैनाती पूर्व मंत्री अग्रवाल की सुरक्षा के लिए की गई थी।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

सुसाइड नोट में क्या

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया था। खुदकुशी को लेकर जहां हड़कंप मची हुई थी, इसी दौरान पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली, जहां से एक सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है। प्राप्त सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस सुसाइड नोट में आरक्षक ने अपने साले की पत्नी और उसके पिता पर ब्लैकमेल करने की बात का उल्लेख किया है। उसमें यह भी लिखा है कि उनकी ब्लैकमेलिंग से वह तंग आ चुका था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या करने पर मजबूर होने की बात लिखी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg