लोहंडीगुड़ा के सभी विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र तैयार

0
62
  • प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के हाथों जाति प्रमाण पत्र वितरित
  • विकासखंड में शत प्रतिशत विद्याथियों के बनाए जा चुके हैं जाति प्रमाण पत्र


बकावंड बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने बिंता के 28 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया। बिंता संकुल लोहंडीगुड़ा विकासखंड का पहला संकुल है, जो शत प्रतिशत स्कूली छात्रों के लिए जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में सफल रहा है।
कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन में जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने लोहंडीगुड़ा में जाति प्रमाण पत्र कार्य की गति की सराहना करते हुए कहा कि विकासखंड के विभाग के अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों के सार्थक प्रयास से छात्रहित में कार्य किया जा रहा है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा में लगभग 80 प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र कार्य पूर्ण होने संबंधी ब्यौरा दिया तथा अवगत कराया कि 26 जनवरी तक विकासखंड में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मयानंद चंद्रा ने कार्य में गति लाने के लिए राजस्व विभाग के अमले को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से सामंजस्य स्थापित कर शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में सहयोग हेतु आश्वासन भी दिया। खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचक ठाकुर ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के संकुल शैक्षिक समन्वयकों को अपने अपने संकुल के संस्था प्रभारियों से संपर्क कर जाति प्रमाण पत्र कार्य अविलंब पूर्ण करने हेतु कहा है।