ग्रामीणों के बीच बैठकर पुलिसिंग की जानकारी दी डीआईजी ने

0
146
  • बस्तर पुलिस द्वारा शुरू किया गया जनदर्शन कार्यक्रम
  • ग्राम धुरगुड़ा में जनचौपाल लगाकर प्राप्त किए ग्रामीणों के सुझाव


जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही तो की ही जा रही है, अब आम जनता के बीच पहुंचकर कम्युनिटी पुलिसिंग तहत पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली पर जोर भी दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में डीआईजी मीणा ने शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धुरगुड़ा में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।


डीआईजी एवं एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने जनता के बीच बैठकर पुलिसिंग, साईबर क्राईम, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप, सीसीटीवी कैमरा, परिवार में नैतिक संतुलन एवं शिक्षा की जरूरत आदि पर चर्चा की। अन्य पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु तैनात पिंक टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ जगदलपुर की कार्यप्रणाली एवं उससे सम्पर्क करने की जानकारी दी। सायबर फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए उससे बचने के उपाय बताए गए। ग्रामीणों ने बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। मेधावी छात्र-छात्राओं व गांव के लिए बेहतर कार्य करने वालों को बस्तर पुलिस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनकल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी, थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा, निरीक्षक माधुरी नायक, धुरगुड़ा, भाटीगुड़ा के सरपंच एवं क्षेत्र के ग्रामीण तथा थाना कोतवाली के पुलिस कर्मी उपस्थित थे।