गांवों में बनेंगे शाला भवन, जिपं सदस्य सरिता ने किया भूमिपूजन

0
207
  • नए शाला भवनों और नाली निर्माण के लिए 46.5 लाख रु. स्वीकृत

बकावंड जिला खनिज न्यास मद तथा जिला पंचायत सदस्य मद से बकावंड जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शाला भवनों और नाली निर्माण के लिए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 बकावंड की जिला पंचायत सदस्य सरिता जितेंद्र पाणिग्रही ने 46 लाख रु. से भी अधिक राशि की स्वीकृति दिलाई है। इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन श्रीमती पाणिग्रही ने किया। ग्राम पंचायत पाहुरबेल के आश्रित पारा दामागुड़ा में 14 लाख रु. की लागत से नए शाला भवन का निर्माण होगा। ग्राम पंचायत कौडावंड के आश्रित पारा शिवन्नागुड़ा तथा ग्राम पंचायत सतलावंड में भी 14 -14 लाख रु. की लागत से नए शाला भवनों का निर्माण कराया जाएगा।

शाला भवनों के निर्माण के लिए राशि जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत की गई है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य मद से पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायत सतलावंड में नाली निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार रु. की मंजूरी दी गई है। इन सभी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सरिता जितेंद्र पाणिग्रही ने किया। जिला पंचायत सदस्य सरिता जितेंद्र पाणिग्रही अब तक कई करोड़ रु. के पचासों कार्यों को स्वीकृति दिला चुकी हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अनेक नए निर्माण कार्यों के लिए लिए स्वीकृति दिलाई है। निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए श्रीमती पाणिग्रही ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए मैं कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगी। अब तक जितना संभव हो सका किया है, आगे भी जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगी। सरिता जितेंद्र पाणिग्रही ने ग्रामीणों को सलाह दी कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं और बेटा – बेटी में फर्क न करें। बेटियों को भी वैसा ही प्यार दुलार और महत्व दें, जितना बेटों को देते हैं। बेटियों की पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दें, उन्हें उच्च शिक्षा दिलाएं। क्योंकि बेटियां दो कुलों का मान बढ़ाने में योगदान देती हैं। ज्यादा पढ़ी लिखी बेटियां मायके के साथ ही ससुराल के लिए भी गर्व होती हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंच, सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।