महाराणा प्रताप वार्ड में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0
294

जगदलपुर नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ,महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। भूमि पूजन के दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती नेहा ध्रुव , पार्षद लता निषाद ,ललिता राव ,श्वेता बघेल ,कार्यपालन अभियंता एमपी देवांगन उपस्थित थे । शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में बहुप्रतिक्षित मांग अधोसंरचना मद से नहर मुंडापारा में 21 लाख के लागत से 400 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया ।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा जिस विश्वास के साथ आपने हमें यह दायित्व सौंपा था ,इसका हम निर्वहन कर रहे हैं ,हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सोच हमारी जनता को मूलभूत सुविधा देना जिस दिशा में हम लगातार प्रयासरत है । हम जनता को बेहतर सुविधा दे उसके लिए हम वचनबद्ध हैं । शहर का लगातार विकास हो रहा है । शहर विकास में किसी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी । गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढ़वा नवा जगदलपुर बनाने की हमारी मनंशा की ओर हम लगातार अग्रसर हैं । वार्ड वासियों की पुरानी मांगों में से नहर मुंडापारा में सीसी सड़क का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है जिसमें वार्ड वासियों की बरसो पुरानी मांग पूरी हुई । लोगों को मूलभूत सुविधा देना हमारा कर्तव्य व दायित्व है । जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं । महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा ” हमने कहा था ,विकास होकर रहेगा” । शहर में लगातार चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं ,शहर की जनता को मूलभूत सुविधा देना हमारा दायित्व है ,जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत है । शहर की विकास हमारी जनता देख रही है । शहर में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है । आज वार्ड की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी हो रही है । इस दौरान वार्ड के छोटू ध्रुव ,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई ,उप अभियंता वसंत कुंजाम व काफी संख्या में वार्ड वासी भी उपस्थित थे ।