दल्ली राजहरा में एक भी लायब्रेरी न होने के कारण जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको घर पर पढ़ाई करने में बहोत सी परेशानीयो का सामना करना होता है जिससे वो पढ़ाई पर फोकस नही कर पाते । वे लोग लाइब्रेरी में मेंबरशिप ले कर पढ़ाई कर सकते है । स्कूल और काॅलेज के बच्चों को भी पढ़ाई में परेशानीयां आती है इस लिए लाइब्रेरी में कालेज और स्कूल के भी पुस्तक और कुंजी भी उपलब्ध होंगे लाइब्रेरी से जुड़ने के फायदे आप ऊपर इमेज में देख सकते है।