भैरमबाबा जात्रा में शामिल हुए विधायक रेखचंद जैन

0
88
  • पूजा अर्चना कर बस्तर की सुख समृद्धि की कामना की
  • हवन पूजन में भी शामिल हुए संसदीय सचिव जैन

जगदलपुर 1936 में बने ऐतिहासिक भैरम बाबा मंदिर में मनाई जाने वाली वार्षिक जात्रा में संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन शामिल हुए उन्होंने पूजा अर्चना की और हवन पूजन में भाग लेकर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर में सुख शांति व समृद्धि की कामना की।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि भैरम गंजपारा, पंचपथ स्थित भैरम मंदिर एतिहासिक महत्व का मंदिर है। इसका निर्माण 1936 में किया गया था। इस मंदिर का जिसका धार्मिक महत्व अंचल के समस्त लोगों के बीच है। उन्होंने वार्षिक जात्रा में समस्त श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रफुल्ल मिश्रा, विजय बेवर्ता, बीरेंद्र महापात्र, संजय मिश्रा, लव महापात्र, राजेश दास, विक्रांत दास, राजेंद्र नंद, मनीष मिश्रा, योगेश दास, पुरोहित बामदेव मिश्रा, पुजारी रमेश नंद , दिनेश दास, वीरेंद्र दास, लोकनाथ दास, शशिशेखर दास, उर्मिला आचार्य, सुधा आचार्य, शिव मिश्रा, सुरेश दास समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।