जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश ने किया बोर खनन का भूमि पूजन

0
33

कुसुमकसा – मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में जैन मंदिर कुसुमकसा में बोर खनन का भूमिपूजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ने की कार्यक्रम का शुभारंभ धरती माँ की पूजा अर्चना कर किया गया, मुख्य अतिथि मिथलेश निरोटी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य निधि से उक्त बोर खनन का कार्य स्वीकृत हुआ है, बोर के शुद्ध पानी का उपयोग मन्दिर में भगवान की पूजा अर्चना में किया जायेगा साथ ही पूजा करने आने वाले श्रद्धालु भी उपयोग करेंगे |

 

शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ने जिला पंचायत सदस्य निधि से जैन मंदिर में बोर उत्खनन की स्वीकृति प्रदाय करने के लिये जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी का धन्यवाद देते हुए उनके निधि से कुसुमकसा में कराये गये कार्यो को बताया
जैन संघ के प्रकाशचंद्र कुचेरिया ने जैन मंदिर में बोर खनन की स्वीकृति प्रदाय करने के लिये छेत्र के जिला पंचायत सदस्य व उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद मिथलेश निरोटी का जैन संघ की तरफ से आभार व्यक्त किये इस अवसर पर कंवरलाल कुचेरिया, प्रेमचंद जैन,सुरेश कुमार गुणधर ,भंवरलाल गुणधर ,अनिल सुथार, संतोष जैन ,देवराज जैन, मुकेश गुणधर ,नितिन जैन , मनीष गुणधर दिनेश जैन ,प्रिंस जैन,श्रीमती श्यामा देवी जैन सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे