दिनांक 07.02.2021 को थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा शहर में पेट्रोलिंग दौरान एक व्यक्ति बेसुध (मानसिक रूप से विक्षिप्त) अवस्था में मिला जिसे पुछताछ करने पर जिला-बलरामपुर का होना बताया तब जिला-बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस से संपर्क कर, उक्त व्यक्ति के पहचान हेतु वाट्सअप के माध्यम से उसका फोटो भेजकर पहचान कराया गया, जहाँ पर इस व्यक्ति का नाम धर्मकांत पिता मोहन राम निवासी ग्राम परसागुड़ी थाना राजपुर, जिला-बलरामपुर रामानुजगंज व थाना राजपुर जिला-बलरामपुर, रामानुजगंज में गुम इंसान क्रमांक-04/2021 कायम होना बताया गया।
जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा धर्मकांत के वारिसानों को सूचित किया गया। वारिसानों के थाना आने पर विधिवत् धर्मकांत को सुरक्षित सौंपा गया।