दल्लीराजहरा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता ! जाने चौथे दिन का हाल

0
752

दल्लीराजहरा नगर मे चल रहे राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन .दो मैच खेले गये  जहाँ पहले मैच मे अडाणी क्लब अंबिकापुर ने  करारी शिकस्त देते हुए डी.एफ.ए. रायपुर की टीम को  शुन्य(0) के मुकाबले  चार (04) गोल से पराजित किया पराजित टीम कोई भी गोल नही कर सकी मध्यांतर तक अंबिकापुर की टीम 03 गोल से आगे रही अंबिकापुर की ओर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

से जर्सी नं. 04 के खिलाड़ी पुनीत कुमार ने 02 गोल  एंव लक्ष्मण दास जर्सी नं. 07 एंव सलोमोन इक्का जर्सी नं. 16 ने 1-1 गोल किये इस तरह से .एकतरफा मैच मे  अंबिकापुर चार (04)गोल से विजयी रहे इसी तरह  टुर्नामेंट के दुसरे मैच मे ईगल क्लब बिलासपुर एंव बी.एम.वाय चरौदा के बीच  संघर्षपुर्ण  मुकाबला देखा गया  मध्यांतर तक  दोनो ही टीम एक  एक 1-1 की बराबरी पर रहे बिलासपुर के लिए पहला गोल जर्सी. नं.10 आकाश यादव ने किया वही चरौदा की ओर से  मध्यांतर के पुर्व आखिर ी मिनट मे  जर्सी 06 गुलशन कांबले ने एक गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया

मध्यांतर के पश्चात  बिलासपुर की टीम बेहतर टीमवर्क से खेलते हुए दुसरा गोल  किया  यह गोल टीम के लिए जर्सी नं.06 जावेद ने किया इस तरह बिलासपुर  चरौदा से 01 गोल  के मुकाबले दो गोल से आगे रही  इस तरह से बिलासपुर की टीम  एक के मुकाबले दो गोल से विजयी रही 09 फरवरी को स्पर्धा के दो लीग मैच खेले जायेंगे.पहला मैच एन.एफ.सी.बचेली  व् रामकृष्ण आश्रम के बीच खेला जायेगा वहीं दुसरा मैच  आर एफ.ए. राजहरा मांईस  विरूद्ध

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कल्याण ब्वायज भिलाई के बीच खेला जायेगा  आज खेले गये मैच के दौरान श्री सुकान्तो मंडल  श्री मनोज सर  श्री एन. विश्वास  श्री एस.के व्यास श्री बीजू जार्ज.श्री पी.एम. सिरपुरकर .श्री राजीव महेन्द्रु श्री मायाराम ठाकुर सहित बी.एह.पी. प्रबंधन के आला अधिकारी  मौजूद रहे  आयोजन समिति के अध्यक्ष  श्री राजेन्द्र बेहरा श्री  गौतम बेहरा संगठन सचिव  श्री त्रिनाथ नायडू  सचिव  जिला फुटबॉल संघ सहित बडी संख्या मे आयोजन समिति के सदस्य एंव पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png