प्रधानमंत्री के मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से कर रहे हैं लाभान्वित

0
28
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का पड़ाव
  • शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ संकल्प शिविर में निभाई सहभागिता

जगदलपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पालिका निगम जगदलपुर के बस्तर क्लब प्रांगण, सरयूपारीय ब्राह्मण समाज भवन में आयोजित संकल्प शिविर के द्वितीय चरण का आयोजन हुआ। इसमें महापौर सफीरा साहू एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे, नरसिंह राव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पार्षद निर्मल पाणिग्रही, नीलम यादव, त्रिवेणी रंधारी, भारती श्रीवास्तव, ललिता राव, खेमसिंह देवांगन, राणा घोष, अमर झा, उमा मिश्रा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक अपार उत्साह के साथ शामिल हुए। प्रथम चरण में विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के पश्चात शासन द्वारा प्रदेश में यात्रा का द्वितीय चरण प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत नगर पालिका निगम जगदलपुर में यात्रा के द्वितीय चरण का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से अंतिम व्यक्ति भी लाभान्वित हो, सबको विकास से जोड़ना है, मंशानुरूप समाज के सभी वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने संकल्प शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया। इस मौके पर पार्षद योगेंद्र पांडे ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। श्री पांडे ने कहा आपकी सरकार है योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने इस दिशा में प्रदेश के 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का का लाभ देने, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए विकास के हर काम को सभी के साथ मिलकर किए जाने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारी-कर्मचारियों तथा नागरिकों को वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के उपयोगिता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया व अन्य योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए।

आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि जनहितकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शहर में तीन दिवसीय संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।नागरिकों के आवेदनों पर विभागीय अधिकारी तत्काल कार्यवाही कर पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ रहे हैं। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले कृष्ण लाल देवांगन एवं रश्मिता बिसाई ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्व वह कच्चे मकान में रहते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका मकान पक्का बन गया है, जिससे उनके पूरे परिवार को इसका लाभ मिला। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी बलराम ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व निधि से उसके व्यवसाय को काफी लाभ मिला है। उज्ज्वल एवं आयुष्मान से लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने भी अपनी बात रखी। महतारी वंदन योजना के फॉर्म जमा करने वाले हितग्राहियों में अंजलि यादव, पूनम देवांगन एवं पुष्पा ने छत्तीसगढ़ शासन की इस महिला सशक्तिकरण की योजना पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि शासन ने महिलायों के उत्थान के लिए सालाना 12000 देने की घोषणा की है, जिससे हमारे जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।