अभय शर्मा – कांकेर
संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी द्वारा अथक प्रयासों से कांकेर जिले को शीघ्र ही Magnetic Resonance Imaging (MRI) Machine की सुविधा प्राप्त होगी। अब कांकेर क्षेत्र के निवासियांे को (MRI) हेतु रायपुर या अन्य बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा। शोरी द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांकेर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के संबंध में अवगत कराये जाने पर कांकेर कलेक्टर चंदन कुमार को शीघ्र ही MRI मशीन स्थापित करने केे निर्देश दिए गए हैं।
शोरी द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि कांकेर जिला अस्पताल में विश्व स्तरीय डायगनोस्टिक केन्द्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें सभी रोगों के ईलाज पूर्व परीक्षण की व्यवस्था होगी। एक छत के नीचे सभी तरह के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था होने पर से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के नाम से बड़े शहरों के चक्कर लगाने एवं पैसों की बर्बादी से निजात मिलेगा।