जिला बालोद पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानों में कोविड-19 नियमों के पालन सुनिश्चित कराने हेतु पैदल मार्च/फ्लेग मार्च किया गया।

0
484

जिला बालोद पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 20.05.2021 को जिला मुख्यालय बालोद एवं राजहरा शहर में जिलाधीश महोदय द्वारा जारी संशोधित आदेशानुसार निर्धारित समयावधि में सशर्त खोले जाने वाले दुकानों में कोविड-19 नियमों के पालन सुनिश्चित कराने हेतु पैदल मार्च/फ्लेग मार्च किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर महोदय द्वारा सम्पूर्ण बालोद जिला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। संक्रमण से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिले में संक्रमण दर में कमी के मददेनजर लाॅक डाॅउन को अंशतः खोले जाने पर तिथिवार विभिन्न दुकानों को निर्धारित समयावधि में खोले जाने की छुट प्रदान की गई है। इसी तारतम्य में बालोद के सदर बाजार, बुधवारी बाजार, मधु चैक, जय स्तंभ चैक, बस स्टैण्ड, दल्ली चैक, गंजपारा व दुर्ग-दल्लीराजहरा मुख्यमार्ग में स्थित दुकानों के साथ-साथ राजहरा शहर के दुकानों में शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने दिनांक 20.05.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0आर0 पोर्ते के नेतृत्व में बालोद पुलिस, राजस्व विभाग तथा नगरपालिका बालोद के द्वारा संयुक्त रूप से पैदल मार्च/फ्लेग मार्च किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

पैदल मार्च के दौरान सड़क किनारे स्थाई व अव्यवस्थित तरीके से लगाये गये विभिन्न सब्जी व फल दुकानों को हटाने व निर्देशानुसार काॅलोनी में जाकर सब्जी व फल बेचने कहा गया। आज के लिए निर्धारित दुकानों के अतिरिक्त खोले गये अन्य दुकानों को बंद कराया गया तथा नियत तिथि व समयावधि में उन्हे खोलने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक दुकानों के सामने सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु निश्चित दूरी पर ग्राहकों के खड़े होने व क्रम से सामाग्री क्रय करने हेतु गोल घेरा बनाने कहा गया। दुकानों में स्वयं तथा ग्राहकों के उपयोग हेतु आवश्यक रूप से हैण्ड सेनेटाईजर उपलब्ध रखने एवं दुकान संचालकों को स्वयं मास्क पहनकर ही रहने व ग्राहकों को भी मास्क धारण करने पर ही सामान विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

इस पैदल मार्च/फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद के साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) बालोद, रामसिंह ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेश कुमार सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा अब्दुल अलीम खान, उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले, तहसीलदार बालोद रश्मि वर्मा, रक्षित निरीक्षक बालोद मधुसूदन सिंह नाग, थाना प्रभारी बालोद गैंदसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी राजहरा तुलसिंह पट्टावी, यातायात प्रभारी रामसत्तु सिन्हा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद रोहित कुमार साहू, उप निरीक्षक यामन देवांगन एवं पुलिस के अन्य रक्षित केन्द्र बालोद, थाना बालोद, थाना राजहरा, राजस्व विभाग व नगरपालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।