जगदलपुर नगर पालिका निगम केआयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देश पर नगर निगम के पीएचई विभाग द्वारा शहर के वीर सावरकर वार्ड में टुल्लू पंप जप्ती की कार्रवाई की गई। गर्मी में वार्ड की जनता को पेयजल आपूर्ति में समस्या न हो। इसे देखते हुए यह कार्रवाई शुरू की गई है। वार्ड में कई लोगों द्वारा टुल्लू पंपों से पानी खींच लेने के कारण पेयजल आपूर्ति कम होने की शिकायत आई थी। आयुक्त के निर्देश पर पीएचई विभाग द्वारा वीर सावरकर वार्ड में चार घरों से टुल्लू पंप से पानी भरते पाए जाने पर टुल्लू पंप जप्ती की कार्रवाई की गई। आयुक्त ने बताया आगामी गर्मी में शहर की जनता को पानी की समस्या ना हो उसके लिए अवैध रूप से टुल्लू पंप चलाने वाले पर कार्रवाई करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है। इसके लिए टीम भी गठित की गई है। टीम लगातार कारवाई करेगी।