संसदीय सचिव जैन की सरलता के कायल हुए खिलाड़ी

0
50
  •  विधायक रेखचंद जैन के सहज सरल व्यवहार ने जीत लिया खिलाडियों का दिल
  • मॉर्निंग वॉक करते लालबाग मैदान में मिले यंगस्टर्स से

जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन प्रात: जनसंपर्क अभियान के तहत लालबाग मैदान पहुंचे और वहां प्रेक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की। जैन ने उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में उनसे चर्चा की। खिलाडियों ने सुविधाओं की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार एवं विधायक रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया।

संसदीय सचिव रेखचंद जैन की सहजता एवं सरलता की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों एवं मार्निंग वॉक करने आए लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि हो तो रेखचंद जैन जैसा। श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आने के बाद जगदलपुर में खेल मैदान एवं खेल सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, हाता ग्राउंड, धरमपुरा क्रीड़ा परिसर, लालबाग खेल मैदान का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि लालबाग मैदान में पहले रात्रि के समय टहलने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, वहां हमारी सरकार ने हाई मास्ट लाइट लगवाई है। जिससे यहां अब रात्रि में भी टहलने की सुविधा उपलब्ध है।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सहयोगी परमजीत सिंह जसवाल, यशपाल ठाकुर, समाजसेवी निर्मल लोढ़ा समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।