कुसुमकसा – शराब के नशे में युवक जगत राम कोरेटी पिता मंगलू राम उम्र 30 साल अपनी मां को उल्टा सीधा बोल रहा था उसी समय गांव के कुछ लोग आये और युवक को बाँध कर लाठी डंडों, लात घुसों से मारपीट किये थे तब मुझे पुलिस वाले आकर छुड़ाये तब बच पाया |
घटना 16 जून रात्रि के 7 से 8 बजे की है युवक जगत राम कोरेटी मजदूरी का काम करता है | शांती नगर चौक कुसुमकसा के पास शराब के नशे में अपनी मां को उल्टा सीधा बोल रहा था उसी समय गांव के सरपंच शिवराम सिंह सिंदामें, उप सरपंच दीपक यादव , जागेश्वर कोरेटी , गौकरण धनेलिया , भौरू गोटा, धनउ पाटा , राजेन्द्र पोटाई, उमेन्द्र सिंह मंडावी, भुनेश्वर पोटाई एवं अन्य लोग आकर मुझे गाली गुप्तार क्यों करता है कहते हुए लात घुसों व लाठी डंडो से मारपीट करने लगे मेरे द्वारा विरोध करने पर उप सरपंच दीपक यादव, जागेश्वर कोरेटी द्वारा मेरे हाथ पैर को रस्सी से बांधकर लात घूसों से मारपीट कर रहे थे मारपीट करने के दोरान सारे लोग मा बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहे थे मै उनके मार पीट से दर्द के कारण जमीन पर गिर गया तब वे लोग धमकी दे रहे थे कि पुलिस में रिपोर्ट करेगा तो जान से मार देगें कुछ देर बाद पुलिस वाले आकर मझे थाना लेकर आये थे तब भी वे लोग पीछे पीछे थाना आकर मेरे विरूद्ध ही गलत जानकारी थाना वालों को दे रहे थे |
उनके मारपीट के कारण युवक के चेहरे एवं शरीर के अन्य भाग में बहुत सूजन आ गया था दर्द बहुत हो रहा था ठीक ढंग से खड़े नही हो पा रहा था, युवक की हालत को देखते हुए रात्री में युवक के भाई द्वारा उपचार के लिए चिखलाकसा अस्पताल ले जाया गया था |
गाँव वालों द्वारा इस प्रकार मारपीट को देखते हुए दुसरे दिन युवक द्वारा मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ गई | उपरोक्त घटना के आधार पर पुलिस द्वारा सरपंच शिवराम सिंह सिंदामें, उप सरपंच दीपक यादव , जागेश्वर कोरेटी , गौकरण धनेलिया , भौरू गोटा, धनउ पाटा , राजेन्द्र पोटाई, उमेन्द्र सिंह मंडावी, भुनेश्वर पोटाई के खिलाफ भादस 1860 के तहत अपराध दर्ज किया गया |