एक दिवसीय नारी जागरण शिविर ग्राम कुसुमकसा में संपन्न हुआ

0
166

एक दिवसीय नारी जागरण शिविर ग्राम कुसुमकसा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संजय बैस जनपद सदस्य डौंडी कुसुमकसा थे | इस कार्यक्रम में शांतिकुंज प्रतिनिधि के रूप में तुलसी साहू, वर्मा बहन जी यादव बहन जी, गांगुली बहन जी नारी जागरण शिविर में ग्राम चिपरा, आमाडुला, धुर्वाटोला, डौंडी के लोग शामिल थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग श्री का अवतरण

इस कार्यक्रम में आदरणीय मुख्य अतिथि ने गायत्री परिवार को नर से नारायण बनाने की संस्था बताया उन्होंने कहा इस संसार में केवल गायत्री परिवार को धर्म जगाने के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण इस कार्यक्रम में कुल 85 बहनों ने भाग लिया साथ ही उन्होंने इस शिविर के द्वारा हमारे हिंदू सोलह संस्कारों के बारे में भी जाना |

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg

कार्यक्रम में उपस्थित पुरुषोत्तम लाल सोनवानी, डोमन लाल यादव, धर्मेंद्र वर्मा, मिश्रा मैडम, गायत्री प्रज्ञा पीठ कुसुमकसा, शंकर लाल पिस्दा, लोकनाथ साहू, जीवन लाल साहू, डोमन लाल चावरे, बंशीलाल रावटे गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा से उपस्थित थे | इस कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर पिस्दा कुसुमकसा ने किया रेणुका ग॑जीर भी विशेष रूप से उपस्थित थे |