प्रदेश महासचिव व विधानसभा प्रभारी जकांछ के नवीन अग्रवाल ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश उड़ी नींद भाजपा कांग्रेस के होश

0
176

खेरागढ़ को ज़िला नहीं बनाने का ख़ामियाज़ा उपचुनाव में भुगतेगी दोनो राष्ट्रीय दल – नवीन अग्रवाल

खैरागढ़ – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जें)के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अमित जोगी जी के निर्देशानुसार विधानसभा उपचूनाव में प्रदेश महासचिव व खेरागढ़ विधानसभा प्रभारी नवीन अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में व कट्टर जोगी समर्थक चन्द्रभूषण यदु महामंत्री ईश्वर यादव ब्लाक अध्यक्ष एवं युवा लोकसभा लक्की नेताम के संयुक्त नेतृत्व में मानपुर पहाड़ी में एक द्विविसिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें खैरागढ़ विधानसभा प्रभारी एवं प्रदेश सचिव नवीन अग्रवाल जी एवं लोक सभा प्रभारी अमर गोस्वामी राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य में कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

चन्द्रभूषण यदु जी को सर्व प्रथम विचार रखने आमंत्रित किया यदु जी ने अपने बात रखते हुये कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते कहा जकांछ जोगी छत्तीसगढीयों की पार्टी की नींव प्रथम पुर्व मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी ने छत्तीसगढ़ीयों के लिये स्थापना की जो पहले बार में पांच सीट जीतकर ऐतिहासिक कार्य‌‌‌ किया 14 प्रतिशत वोट लेकर छत्तीसगढ़ की सदन में आवाज बुलंद किया देवव्रत बाबा ने कड़ी मेहनत करते हुये खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र को हल चलाता किसान छाप पर जीताकर दिखाया जो आज हमारे बीच नही रहे संस्थापक स्व: अजीत प्रमोद कुमार जोगी एवं दिंवगत देवव्रत सिंह जी की आकस्मिक निधन ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जन मानस को झकझोर दिया दोंनों नेताओं का अचानक चले जाने से एक युग की समाप्ती हो गई पुन: दोनों नेताओं कों शांती स्वरुप अपने किमती मत को श्रद्धांजलि स्वरुप देकर उनके आत्मा को शांती प्रदान करने सभी कर्मठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को निवेदन किया है जिस किसी 3-में किसी भी प्रत्याशी को जनता स्वीकार करेंगी उसे टिकट देते हुये प्रत्याशी बनाने पर सहयोग करने कहा लक्की नेताम सचिव लोक सभा भी उपस्थित रहते हुये कार्यकर्ताओं को निवेदन करते कहा की कार्यकर्ता पिछली चूनाव का अनुसरण करते हुये जैसा मेंहनत किये थे उसी का परिणाम रहा जो खैरागढ को जीते थे ईश्वर यादव मानपुर ने भाजपा कांग्रेस पार्टी के क्रिया कलापो पर सवाल खड़ा करते कहा की कभी कोई संकट अचानक आ जाये तो नेताओं के पास समय नहीं रहता 100 किलोमीटर की दुरी से रायपुर मंत्री के निवास मिलने जाओं तो उनके गार्ड बाहर से ही कह देते है सर अभी नहीं मिल सकते जिससे आम जनताओं का मन ऊब गया है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg

सभी कार्यकर्ता जकांछ जोगी को दुबारा जिता कर लाये बार बार मत ना बदले हल चलाता किसान छाप पर ही मुहर लगाये मुख्यातिथि प्रदेश सचिव नवीन अग्रवाल जी ने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह जी की कार्यकाल को याद करते हूये कहा की खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में जकांछ समर्थित प्रत्याशी को ही जिताना है खैरागढ़ को जिला बनाने में मददगार साबित होने की बात कही खासकर युवाओं को अभी से कमर कसकर जी तोड़ में हनत करने मंत्र दिये प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के द्वारा बनाया गया पार्टी को संबल दे देवव्रत सिंह जी के आक्समिक निधन से रिक्त हुई सीट जोगी कांग्रेस की सीट है उसे दोबारा हासिल करके ही दम लेना है जिससे युवाओं ने हामी भरते हुये गरज उठे अजीत जोगी अमर रहे देवव्रत बाबा अमर रहे अमीत जोगी जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो गया कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रुप से तौहीद खान जैन लाल ईश्वर रजक मंगल नेताम योगेश्वर यदु बालमिकी भोलु यदु भोला राम लोधी भगवान दास पटेल एवं क्षेत्रिय कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजुद रहे.