मनाया गया माटकसा के दोनों स्कूलों का संयुक्त प्रवेश उत्सव

0
45
  • समारोह में पदोन्नत शिक्षक शंकर साहू का किया गया सम्मान भी

अंबागढ़ चौकी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला माटकसा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव तथा पदोन्नत शिक्षक शंकर साहू की विदाई एवं सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम थीं। अध्यक्षता शेरपार की सरपंच खिलेश्वरी गुणेंद्र ने की। विशिष्ट अतिथि जिला सचिव कन्हैया सिंह राजपूत, उप सरपंच मनीराम नेताम, ईश्वरी मंडावी, दुर्गा बघेल, अनिता सहारे, पंच रमदसिया पुसरिया व गोरे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना कर किया। कक्षा पहली व छठवीं के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत अतिथियों ने तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर किया। पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती नेताम ने नवप्रवेशी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और राज्य में बच्चों के अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, पर्यावरण संरक्षण, साफ सफाई व अन्य गतिविधियों में भी शामिल होने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम को सरपंच खिलेश्वरी गुणेंद्र व कन्हैया राजपूत ने भी संबोधित किया।

शिक्षक शंकर साहू को दी बिदाई

प्राथमिक शाला माटकसा से पदोन्नत होकर माध्यमिक शाला शेरपार में पदास्थ होने पर शिक्षक शंकर साहू को मुख्य अतिथि श्रीमती नेताम, प्राथमिक व माध्यमिक शाला परिवार, ग्रामवासियों, महिला स्वसहायता समूह, मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह द्वारा शाल, श्रीफल, पेन, डायरी, प्रतीक चिन्ह, काष्ठ प्रतिमा व अन्य सामग्री भेंटकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि शिक्षक शंकर साहू विगत 13 वर्षों से इसी शाला में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान यहां के बच्चों का शैक्षणिक स्तर बहुत अच्छा रहा तथा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी बच्चों का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिक्षक शंकर साहू का व्यवहार शिक्षकों, बच्चों तथा ग्रामवासियों के साथ हमेशा सहयोगात्मक रहा। शंकर साहू की कार्यकुशलता व उनके उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए ग्रामवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा ससम्मान विदाई दी। शंकर साहू ने शिक्षकों, ग्रामवासियों व स्कूली बच्चों को उनके सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर हमेशा उनके हर सुख-दुख में शामिल रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक जेआर साहू, प्रधान पाठक अनिल कुमार रामटेके, प्रधान पाठक चंदन बिहरी कुशल कुमार हदगिया, शिक्षिका ज्योति उके, श्वेता नामदेव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती साहू, कंगला राम सोरी, बेदूराम कृषाण, बहुरसिंग गोटी, श्रीराम रावटे, नागसाय खरे, तिहारु राम सोरी, मनराखन गोटी, सदाराम कोरेटी, मंगलू राम गोटी, संत्री बाई सोरी, जैन बाई कृषाण, कमला बाई कुमेटी, मोतिन बाई खड़हा, महेंद्र कुमार गोटी, मुरहा राम सोरी, मुरहा राम नेताम, सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व स्कूली बच्चे, विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक अनिल कुमार रामटेके ने व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक जेआर साहू ने किया।