गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं बेंजाम

0
31
  • लोगों की मांगों और सुझावों को सुन समाधान कर रहे हैं विधायक
  • तुमचो विधायक, तुमचो गांव मुहिम चला रहे हैं एमएलए राजमन बेंजाम

लोहंडीगुड़ा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम द्वारा चलाया जा रहा ‘तुमचो विधायक तुमचो गांव’ अभियान ग्रामीणों को खूब रास आ रहा है। इस अभियान के तहत विधायक श्री बेंजाम गांव – गांव जाकर चौपाल लगाते हैं और ग्रामीणों की मांगें, समस्याएं एवं सुझाव सुन सुझाव अनुरूप समस्याओं व मांगों का निदान कर रहे हैं। विधायक की इस कार्यशैली से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है।अभियान के तहत विधायक राजमन बेंजाम लोहंडीगुड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत नेंगानार एवं मांदर पहुंचे और वहां जन चौपाल लगाकर लोगों से रूबरू हुए। श्री बेंजाम गांव के हर वर्ग के ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर चर्चा में मशगूल नजर आए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ पत्ते के दोने में स्वल्पाहार भी ग्रहण किया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को सुना। ग्रामीणों की मांग पर श्री बेंजाम ने तत्काल ग्राम नेंगानार में देवगुड़ी के पास 5 लाख रु. की लागत से सामुदायिक शेड निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की। श्री बेंजाम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आप लोगों ने जनसेवा के लिए चुना है और जीवन की आखिरी सांस तक मैं आप लोगों की सेवा करता रहूंगा।

आदिवासियों के सच्चे हितैषी हैं भूपेश बघेल

विधायक राजमन बेंजाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके नेतृत्व वाली छ्ग की कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य के आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, पशु पालकों, युवाओं, विद्यार्थियों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा है कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों के परम हितैषी और शुभचिंतक हैं। मुख्यमंत्री बघेल की उदारता का सबसे बड़ा उदाहरण उनके द्वारा कराए जा रहे आदिवासियों के आस्था स्थल देवगुड़ी और मातागुड़ियों का जीर्णोद्धार, संरक्षण एवं संवर्धन है। मुख्यमंत्री आदिवासी संस्कृति और रीति रिवाजों की पुर्नस्थापना के लिए भी उल्लेखनीय पहल कर रही हैं। आदिवासी तीज त्यौहारों के आयोजन के लिए हमारी कांग्रेस सरकार प्रदेश की आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों को राशि भी उपलब्ध करा रहे हैं। श्री बेंजाम ने कहा कि प्रदेश की सत्ता में पंद्रह साल तक रहने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने आदिवासियों की भलाई के बारे में कभी नहीं सोचा। श्री बेंजाम ने कहा कि जो दल और नेता आदिवासियों की उपेक्षा करते हैं, वे कभी सत्ता में नहीं आ सकते। श्री बेंजाम के इस वक्तव्य से कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और लोग भूपेश बघेल, सांसद दीपक बैज एवं विधायक राजमन बेंजाम जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।