सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दे रहे लाखो के विकास कार्यों की सौगात..
इसी तारतम्य में आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा में विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 76.7 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन जिसमे सार्वजनिक अस्पताल,स्कूल,आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन,धान खरीदी केंद्र इन जगहों पर सड़को का बिछेगा जाल आमजनों को आवागमन में नही होगी कोई परेशानी..
बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम विभिन्न ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामीणों से लगातार रूबरू हो रहे है।
बस्तर साँसद दीपक बैज ने अपने सम्बोधन में कहा..आंधी हो या बरसात नही रुकेगा क्षेत्र का विकास..सांसद बैज ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना..विकास की रक्तवाहिनी है, आज प्रदेश का हर गांव-शहर पक्की सड़कों से जुड़ गया है,इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार,धान संग्रहण केंद्र,आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन,श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है जिससे लोगों को सुगम परिवहन का लाभ मिल रहा है।छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार गांवों का संपूर्ण विकास चाहती है,इसी मंशा को साकार करने की दिशा में कदम उठा रही है। ग्रामीणों को सड़क,बिजली,पानी आदि सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी तारतम्य में बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लगातार ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे है। जो कि क्रमशः….
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम पंचायत बन्नीपारा कुथर में आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 13.99 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम मारडूम धान संग्रहण केंद्र हेतु पहुँच मार्ग लागत 11.66 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम बदरेंगा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02,03 एवँ हाथीदरहा के आंगनबाड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01,03 हेतु पहुँच मार्ग लागत 18.95 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के ग्राम लिमउपदर में आंगनबाड़ी केंद्र हेतु पहुँच मार्ग लागत 12.74 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत विकासखण्ड लोहंडीगुड़ा में ग्राम पंचायत हाथीदरहा में आंगनबाड़ी केंद्र पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लागत 19.36 लाख रुपये के कार्य का भूमिपूजन
इस दौरान जिला जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,लोहंडीगुड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,जगबंधु ठाकुर,सिंहासन बलराम मांझी,संग्राम बनिता,सरपंच,सचिव,एवँ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।