रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा विधायक अजय चंद्राकर ने दावत ए इस्लामी नामक संस्था की गतिविधियों की जांच कराने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। चंद्राकर द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री शाह को पाकिस्तानी संस्था दावत ए इस्लामी की गतिविधियों की जांच विषयान्तर्गत लिखे गए पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पाकिस्तानी संस्था दावत ए इस्लामी को लगभग 25 एकड़ शासकीय भूमि आबंटन हेतु प्रकाशित इश्तहार दिनांक 22.12.2021 के माध्यम से जानकारी मिली। उक्त संस्था से संबंधित विभिन्न विषयों की टीप संक्षेपिका सहपत्रों सहित संलग्न है। अनुरोध है इसकी जांच किसी राष्ट्रीय एजेंसी (एनआईए या अन्य समकक्ष) से कराये जाने पर निर्णय लेना चाहेंगे।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमीन आबंटन के आवेदन के इश्तहार के इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दावत ए इस्लामी के शासकीय भूमि आबंटन के आवेदन के इश्तहार का मामला उठाते हुए इस संस्था को पाकिस्तानी बताया था। जबकि कांग्रेस का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल झूठ बोल रहे हैं। जिस संस्था ने आवेदन किया था, वह छत्तीसगढ़ में पंजीकृत है और पंद्रह साल से ज्यादा समय से समाजसेवा के कार्य कर रही है। कांग्रेस द्वारा इस मामले में पक्ष रखने के बाद अब बृजमोहन के साथी विधायक तथा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दावत ए इस्लामी की गतिविधियों की एनआईए जांच कराने की मांग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की है। इसके पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि यदि दावत ए इस्लामी आतंकी संगठन है तो केंद्र सरकार उस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा रही।