आज का सच – बदहाली में है दल्ली राजहरा के कन्टेंटमेंट जोन

0
1558

दल्ली राजहरा – नगर के कन्टेंटमेंट जोन बदहाली में है जिसमे वार्ड न 2 और 24 है | इससे यहाँ की रहवासी काफी परेशान है क्युकि जब से लॉक डाउन की स्थिति निर्मित हुई है लोगों का धंधा पानी सब बंद है लोग बेरोजगार बैठे है अब तो भूखे मरने जैसी स्थिति बन रही है कुछ समय पहले तो स्वयं सेवको के लोग भोजन प्रदान कर रहे थे पर अब तो वो भी बंद हो चूका है |

कन्टेंटमेंट जोन में कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही है न तो वार्ड को सेनिटाइज़ किया गया और न ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है जैसे कि बीमार व्यक्तियों के लिए एम्बुलेंस को भी आने की अनुमति नहीं दी जा रही है | नगर पालिका के द्वारा सहयोग के लिए जारी की गई सूचि में अधिकांश नंबर बंद बताते है या कोई जवाब नहीं दिया जाता | वार्ड में रहने वाले लोगों को सब्जी से लेकर अन्य राशन के लिए अपने  मित्र या सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ता है |

सफाई व्यवस्था इतनी बदहाल है जगह जगह कूड़ा जमा है सफाई कर्मचारी भी वार्ड में नहीं आते है  एवं वार्ड का कचरा भी बाहर नहीं जा रहा है जिसकी सड़ांध बदबू से मक्खी मच्छर बढ़ रहे है जिससे बीमारी फैलने की स्थिति बन रही है | वार्डो को सेनिटाइज़ करने की केवल खानापूर्ति की गई है अभी पता नहीं कितने दिन और शासन की गलतियों का खामियाज़ा शहर के ह्रदय स्थल वार्ड न 24 के निवासियों को भुगतना पड़ेगा वार्डवासियों के मन में आक्रोश रेन बसेरा को क्वारेंटाइन बनाने को बढ़ रहा है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 2 में संक्रमित मिलने के पश्चात् जुड़े हुए वार्ड क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 9 के निवासियों का कहना है कि हमें बिना वजह हमारे क्षेत्र को कन्टेंटमेंट जोन बनाकर सील किया गया है इन  वार्डों में ज्यादातर बस्ती क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर लोग रोज कमाकर अथवा लोगों के घरों में काम कर अथवा दिहाड़ी मजदूरी कर अपना पेट भरते  है शासन की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है और ऐसी स्थिति ज्यादा दिन तक रही तो लोगों द्वारा विद्रोह की स्थिति निर्मित हो जाएगी |

आपके सुझाव, सलाह एवं प्रतिक्रिया नीचे दिए गए बॉक्स में दे सकते है –


आज का सच के माध्यम से आप अपने शहर के ज्वलंत मुद्दों को City Media के माध्यम से उठा सकते है

Error: Contact form not found.