घटना दिनांक 27.06.2022 को पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम चिचबोड निवासी भोजराम महिपाल अपने दो भांजों नवीन कुमार कुर्रे और योगेश कुमार रात्रे के साथ शराब बिक्री का काम करता है, जो आज तीनों मिलकर अपने घर में अधिक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु अपने घर में रखा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एस. एस. मौर्य के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी गुरुर निरीक्षक भानुप्रताप साव,थाना प्रभारी उप निरीक्षक यामन कुमार देवांगन, स उनि धरम भुआर्य की संयुक्त गठित टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचकर रेड कार्यवाही किये
तीनों संदेहियों (01) भोजराम महिपाल (02) नवीन कुमार कुर्रे (03) योगेश कुमार रात्रे साकिनान ग्राम चिचबोड़ को मुखबीर सूचना के संबंध में अवगत कराकर घर की तलाशी लेने पर सफेद रंग के गोवा अंग्रेजी शराब के कार्टून में भरा मध्यप्रदेश निर्मित गोवा कंपनी का अंग्रेजी शराब का 50 नग पौवा, एक काले रंग के बैग में मध्यप्रदेश निर्मित गोवा कंपनी का अंग्रेजी शराब का 38 नग पौवा तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में मध्यप्रदेश निर्मित गोवा कंपनी का अंग्रेजी शराब का 45 नग पौवा कुल 23.940 बल्क लीटर शराब, कीमती 14,231 रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 27.06.22 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
।। गिरफ्तार आरोपी ।।
(01) भोजराम महिपाल पिता स्व0 अघनू राम महिपाल, उम्र 43 वर्ष,
(02) नवीन कुमार कुर्रे पिता स्व0 सुखराम कुर्रे, उम्र 27 वर्ष
(03) योगेश कुमार रात्रे पिता पुरूषोत्तम रात्रे, उम्र 21 वर्ष,
साकिनान चिचबोड़, थाना रनचिरई, जिला बालोद (छ0ग0)