विगत दिनों शासकीय प्राथमिक शाला कामता , संकुल-आदर्श डौंडी, विकासखंड-डौंडी में पेयजल की समस्या को लेकर समाचार पत्रों में प्रमुखता से छापा गया था । जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम 1 मनोज मरकाम डौंडीलोहारा के मार्गदर्शन पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडी श्वनाश ठाकुर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी के.के. मेश्राम, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक श्री सच्चिदानंद शर्मा ने शाला में स्वम उपस्थित होकर ग्राम पंचायत कामता एवं शिक्षक और ग्रामवासियों के सहयोग से प्राथमिक शाला कामता में पेयजल समस्या तत्काल निराकरण किया गया ।
वर्तमान में कक्षा 1 से 5 वी तक प्राथमिक शाला कामता में 96 बच्चे बच्चे अध्ययनरत है । पंचायत के माध्यम से शाला में अभी पेयजलापूर्ति किया जा रहा है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home