राजहरा थाना घर में अवैध रूप से गांजा रखकर बिकी करने वाले 01 आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपी के पास से 8.180 कि०ग्रा० गांजा एवं गांजा का बिकी रकम 2,50,110 रू0 को जप्त किया गया, जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, गांजा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.06.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क० 04 राजहरा में आरोपी प्रहलाद सिंह राजपूत पिता चुरामन सिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क0 04 टेबलर सीट राजहरा के घर तलाशी करने पर मादक पदार्थ गांजा 8.180 कि०ग्रा० कीमती 81,800 रूपये एवं गांजा बिकी का नगदी रकम 2,50,110 रूपये को जप्ती किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा टाउन व थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अवैध जुआ-सट्टा खेलाने वालों तथा अवैध गांजा, शराब, बेचने व पिलाने वालों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
Home
उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरुण कुमार नेताम, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, आर0 193 संजय चेलक, आर0 314 भुनेश्वर यादव, आर0 92 सुमन देहारी, आर0 98 गिरधर साहू, म०आर० 95 शिवरात्रि ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी 01. प्रहलाद सिंह राजपूत पिता चुरामन सिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क0 04 टेबलर सीट राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद छ.ग.