- एक हमलावर गिरफ्तार, शेष की सरगर्मी से तलाश जारी
जगदलपुर बस्तर के डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार नकेल कस रही है। इसी तारतम्य में फूड कोर्ट चैपाटी शहीद पार्क जगदलपुर में धारदार चाकू से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
25 नवंबर को फूड कोर्ट चैपाटी शहीद पार्क जगदलपुर में दीपक अमोलिक, मनोज शुक्ला एवं अन्य लोगों ने प्रार्थिया शीबा कालेट के पति अभिषेक कालेट पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। अभिषेक कालेट की जांघ, हिप, घुटने, कलाई तथा सीने में गंभीर चोतेन पहुंचाई गईं। आरोपियों पर कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच आरोपी दीपक अमोलिक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। दीपक ने पूछताछ में बताया कि 25 नवंबर की रात्रि 8.30 बजे मिशन कम्पाऊंड में वह मनोज शुक्ला, अभिषेक और गुरूविंदर मिले चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे थे, किसी बात पर उसका अभिषेक से बहस हो गई। तब वह और मनोज शुक्ला नाराज होकर वहां से चले गए। उसके बाद उसने गुस्से से अभिषेक को फोन करके फूड कोर्ट के बुला लिया और अन्य के साथ वह भी पहुंच गया। मनोज शुक्ला कार सीजी 17 केएल 9728 से वहां पहुंचा। जहां सभी ने मिलकर अभिषेक कालेट की हाथ मुक्के से पिटाई शुरू कर दी और उसने अपने पास रखे चाकू से अभिषेक कालेट की जांघ, हिप, घुटने व कलाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी से चाकू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया गया। उसे न्यायालय ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस ने उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है। इस मामले को सुलझाने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग, सहायक उप निरीक्षक दिनेश उसेंडी, प्रधान आरक्षक अनिल कन्नौजे, आरक्षक भूपेंद्र नेताम, युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, भृगु कश्यप, विनोद खेस की अहम भूमिका रही।