कलेक्टर के बाद बस्तर सीएमएचओ भी आ धमके किलेपाल अस्पताल में

0
53
  •  व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए डॉ. बसाक ने 

किलेपाल कलेक्टर के दौरे के बाद स्वास्थ्य विभाग जाग उठा है। कलेक्टर के दौरे के बाद सीएमएचओ ने भी इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

मंगलवार को बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने किलेपाल क्षेत्र के अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इसके बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय बसाक ब्लॉक मुख्यालय किलेपाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ धमके। उन्होंने विभाग के सभी कार्यों को रोस्टर वाइज करने और नियमित समय पर नहीं आने पर सभी डॉक्टर नर्स व अन्य स्टाफ को तत्काल कार्रवाई करने का बात कही। कलेक्टर के दौरे में के अनियमितता सामने आई थी। जिसमें मुख्य रूप से छुट्टी देने की प्रक्रिया गलत पाई गई थी। जिससे अस्पताल में स्टाफ की कमी हो गई थी। छुट्टी रोस्टर प्रक्रिया से दी जानी चाहिए थी और समय सीमा का ध्यान रखना था, जो नही किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी फाइल वर्क और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कार्यों सामग्री का संपूर्ण लेखा जोखा का निरीक्षण किया। आवश्यक सामग्रियों की पूर्ति करने हेतु निर्देश भी दिया गया । सभी अंदरूनी प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण बराबर कार्यों को दुरूस्त करने के लिए बीपीएम अर्जुन नेताम को कहा गया।इस दौरान बीएमओ डॉ श्याम कुमार टेकाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मैत्री, डॉ. डीपी भारद्वाज व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।