संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सूलियागुडा में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया

0
101

टास करवा कर मैच का किया शुभारंभ, ‌ दोनों टीमों के खेल भावना से खेलने की समझाइश देते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी

विजयी टीम पामेला ब्याइज ने माड़पाल इलेवन को हराकर किया ट्राफी पर कब्जा

विजयी खिलाड़ियों को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पुरस्कार वितरण किया एवं हारी टीम को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया

खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हुए खुद उतरे मैदान में बैटिंग में आजमाया हाथ

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आज सुलियागुडा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस अवसर पर पाकेला ब्वायस एवं माड़पाल इलेवन के मध्य टास करवाकर मैच का शुभारंभ किया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित हैं और उन्होंने इस हेतु खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है इसके अलावा राजीव गांधी खेल क्लब के माध्यम से गांव गांव में खेल सुविधाओं को बढ़ावा दे रही है हमारी सरकार ने खेल मैदानों के उन्नयन एवं विकास पर विशेष ध्यान दिया है नये खेल मैदान बनाए जा रहे हैं मैं इस अवसर पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं |

इस अवसर पर उन्होंने कहा की-
” ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है जिंदगी एक खेल है खेलना जरूरी है “

This image has an empty alt attribute; its file name is tadap.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, वरिष्ठ नेता साधूराम,धर्मदेव बघेल, देवदास, गुड्डू ,नवीन देवांगन, मुकुंद, दिलिप,बैसेज, जगबंधु, शिवनाथ,सिंधु बघेल,आसमन बघेल पाकेला ब्वायस के कैप्टन दिनेश बेसरा, माड़पाल इलेवन के केप्टन शालिम कश्यप उपस्थित रहे |