जगदलपुर
बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाई की जा रही है. सामुदायिक पोलिसिंग के अंतर्गत आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से व सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मिशन सिक्योर सिटी अभियान का भी सञ्चालन किया जा रहा है.
इसी तारतम्य में रविवार को बस्तर पुलिस द्वारा शौर्य भवन में जिले के ऑटो चालकों व उनके परिजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कराया गया, जिसमें उप-पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा द्वारा शहर की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में जिले के ऑटो चालकों की भूमिका एवं शहर में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही इस सम्बन्ध में ऑटो चालकों से भी सुझाव लिए गए व संदिग्ध व्यक्ति एवं समकक्ष गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने की अपील की गयी.
इस कार्यक्रम में जिन ऑटो चालकों द्वारा उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किया गया व इनके बच्चों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) हेमसागर सिदार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू, थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा, यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं आटो चालक एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे.