किसे नसीब होगी फलक, कौन फांकेगा खाक : बस यही चर्चा

0
375
  •  मतदान के बाद जीत- हार का जनता लगा रही कयास
  • जीत पर लगाई जा रही हैं रकम की बाजियां भी

जगदलपुर बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की जीत-हार की समीक्षा शहर के चौक- चौराहों से लेकर गलियों व चौपालों तक में होने लगी है। आम मतदाता अपने पसंदीदा दल की जीत का दावा कर रहे हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है, जो तीन दिसंबर को खुल जाएगी। दोनों दलों के समर्थक भी अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। वहीं जीत के लिए बाजियां भी लगाई जा रही हैं। दूसरी ओर मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है। जिस तरह प्रत्याशी पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोंडागांव जिले से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर खामोशी अख्तियार किए रहे, कुछ उसी अंदाज में मतदान करने के बाद अब मतदाताओं ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है। सियासत से जुड़े किसी भी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतदाता इस बात की जरा भी भनक भनक नहीं लगने दे रहे हैं कि उन्होंने किस प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। ऐसे में प्रत्याशियों और उनके झंडाबरदारों की बेचैनी बढ़ना तो लाजिमी ही है। वैसे लोकतंत्र में ये डर अच्छा है, वरना सियासी घोड़े बेलगाम हो जाते हैं।

जीत के दावों को ले बढ़ रहीं तल्खियां

कोंडागांव विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के साथ हीं जीत व हार का मंथन का दौर शुरू हो गया है। इस बीच जीत के दावों को लेकर लोगों के आपस में तकरार बढ़ गई है। बातो-बातों में लोगों के सुर तेज होते जा रहे हैं। वहीं सामने वाला अपनी जिद पर अड़ा रहता है। नतीजतन जीत के दावे को लेकर आम लोगों के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। इस विधानसभा चुनाव ने लोगों के बीच की दूरियां बढ़ा दी है। क्योंकि नेता तो चुनावी जीत व हार के बाद खिसक लेंगे, लेकिन लोगों में हार जीत को लेकर बढ़ रहा मनमुटाव शायद जल्द दूर नहीं होगा। गांवों से लेकर शहरों तक में अमूमन ऐसी ही स्थिति है। सभी जगहों से जीत किसकी होगी वाली बहस विवाद का रूप ले रही है। समर्थक अपने मोबाइल से वोटों का आंकड़ा संग्रह कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक पंडित गुणा -भाग निकाल रहे हैं कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा?

उम्मीदवारों की चुप्पी ने तोड़ा दिल

कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद जहां एक ओर जीत- हार पर सर्वत्र चर्चा जारी है। वहीं जन समस्याओं पर प्रत्याशियों की चुप्पी ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आमजन इससे आहत भी हैं। लोगों का कहना है कि कोंडागांव बाईपास के अलावा किसी भी मुद्दे पर प्रत्याशियों ने चुनाव के दौरान चर्चा नहीं की। इसमें कोंडागांव जिले का विकास मुख्य मुद्दा रहा है। एक तरफ सत्ताधारी दल के समर्थक विकास की बात करते हैं, तो विपक्षी इसे ठीक से मतदाताओं को समझा नहीं पाए। अब सवाल तो भविष्य के गर्भ में है कि जनता ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया है?