आज दिनांक 26.11.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 21.11.2022 को संगिता गेण्ड्रे के घर के सामने ग्राम रूदा मे कोठार बनाकर हार्वेस्टर से सरोना धाना मिंजाई कर रखे थे, जिसे 21,22/11/2022 के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर चार कट्टा सरोना धान को चोरी कर ले गया है,
तथा संदेही आर्यन गेण्डे एवं प्रवीण कुर्रे के द्वारा चोरी करने का शंका जाहिर पर अप0क्र0- 377/2022 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के संदेही आर्यन गेण्डेª एवं प्रवीण कुर्रे को मौके पर जाकर पुछताछ कर गवाहो के समक्ष धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने घटना दिनांक 22/11/2022 के रात्रि प्रार्थी तोमन लाल टंडन के खलिहान मे रखे खुला सरोना धान चार कट्टा को चोरी कर कोठार के बगल मे बेदराम टंडन के सुने मकान मे छुपा कर रखना बताये है। आरोपीयो के निशांदेही पर चार कट्टा सरोना धान वजनी एक क्वींटल 35 किलो किमती 3375 रूपया को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, प्रकरण के आरोपीयान आर्यन गेण्डेª पिता स्व. देवेन्द्र गेण्ड्रे उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्रमांक 01 रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद 02. प्रवीण कुमार कुर्रे उर्फ तुलु कुर्रे पिता खोजलाल कुर्रे उम्र 18 साल साकिन वार्ड क्रं. 08 रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ0ग0) को आज दिनांक 26.11.2022 के क्रमशः 15ः30, 15ः40 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश राठौर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही एस.एस. मौर्य के पर्यवेक्षण मे एवं निरीक्षक राकेश ठाकुर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, के नेतृत्व मे आरोपी गिरफ्तारी एवं चोरी गये माल मशरूका बरामदगी मे सउनि अरविंद साहू, सउनि डोमन साहू, का विशेष योगदान रहा।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
नाम आरोपी :- 01. आर्यन गेण्डे पिता स्व. देवेन्द्र गेण्ड्रे उम्र 19 साल साकिनवार्ड क्रमांक 01 रूदा थाना।गुण्डरदेही जिला बालोद
02. प्रविण कुमार कुर्रे उर्फ तुलु कुर्रे पिता खोजलाल कुर्रे उम्र 18 साल साकिन वार्ड क्रं. 08 रूदा थाना गुण्डरदेही जिलाबालोद (छ0ग0)बरामद मशरूका – चार कट्टा सरोना धान वजनी एक क्वींटल 35 किलो किमती 3375 रूपया