आयरन एंड स्पंज फैक्ट्री के विरोध में चपका सहित आसपास के 12 गांवो के हजारों ग्रामवासियों द्वारा हाईवे सड़क को किया गया जाम, पुलिस द्वारा खदेड़ने पर मची भगदड़, कई ग्रामीण हुए घायल

0
567

बस्तर के ग्राम चपका में मारकंडे नदी के किनारे प्रस्तावित आयरन एंड स्पंज फैक्ट्री के विरोध में चपका सहित आसपास के 12 गांवो के हजारों ग्रामवासियों द्वारा हाईवे सड़क को जाम करने से आवागमन ठप्प रहा | स्थानीय विधायक चंदन कश्यप के द्वारा ग्रामवासी को सही जवाब नहीं मिलने से ग्रामवासी हो गये थे उग्र और फैक्ट्री कंपनी के साथ साथ शासन प्रशासन के विरोध में लगातार नारेबाजी कर रहे थे

| वर्तमान परिस्थिति कोरोना महामारी को देखते हुए और इस प्रकार ग्रामवासियों द्वारा हजारों कि संख्या में जमा होने पर प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और इसी अफरा तफरी में कई ग्रामीण घायल भी हो गए जिन्हें नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु ले जाया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-3.jpg