रायपुर, 14 सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य एवं बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जानकी राम सेठिया ने छत्तीसगढ़ में निवासरत् 12 जाति समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति के रूप में शामिल कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल ने 11 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजकर छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में लगातार किए जा रहे प्रयासों के चलते भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के 12 जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है। इससे इन समुदाय के लोगों को उनके सम्पूर्ण संवैधानिक अधिकार दिलाने में मदद मिलेगी। अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता मिलने से सभी समुदाय के लोग बेहद प्रसन्न है और इसके लिए मुख्यमंत्री का हृदय से धन्यवाद करते है। सेठिया ने कहा कि इन जाति समुदायों कोे छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल होने से इन्हें शासन की अनुसूचित जनजातियों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। छात्रवृत्ति, रियायती ऋण, अनुसूचित जनजातियों के बालक-बालिकाओं के छात्रावास की सुविधा के साथ शासकीय सेवा और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। सेठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार सभी जाति समुदाय के लोगों के हित के लिए काम कर रही है। सभी समाज के लोग आगे बढ़े और उनकी शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति बेहतर हो यह मुख्यमंत्री बघेल की प्राथमिकता है। बीते पौने चार सालों में मुख्यमंत्री ने सभी वर्ग एवं समुदाय को आगे बढ़ने का अवसर सुलभ कराने के साथ ही उनकी सामाजिक एवं सांस्कृतिक मान्यताओं को संरक्षित और आगे बढ़ाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता बढ़े और सभी लोग एकजुट और भाई-चारे की भावना से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करें। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रयास सरहानीय है।