सरकार के वादाखिलाफी से आक्रोशित हजारों सहायक शिक्षकों ने घेरा मुख्यमंत्री निवास…राजधानी-रायपुर में उमड़ा फेडरेशन का व्यापक जनसैलाब…

0
227

फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा जी के नेतृत्व में दिनाँक- 12 मार्च 2021 को राजधानी-रायपुर के बुढ़ा तालाब मैदान में विशाल धरना -प्रदर्शन व मुख्यमंत्री निवास स्थान घेराव किया गया।

फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू व जिला सचिव-रामलाल साहू ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के 28 जिले व 146 विकासखंड से लगभग 50-60 हजार व राजनांदगांव जिले से लगभग 4000 सहायक शिक्षकों ने आंदोलन में शामिल होकर “वेतन विसंगति दूर कराने” की मांग को लेकर हल्ला-बोल आंदोलन किया व आंदोलन कर रहे सहायक शिक्षकों ने पुलिस-प्रशासन से मुख्यमंत्री निवास जाने से रोके जाने पर गिरफ्तारी की मांग पर शाम- 06 बजे तक धरना स्थल पर डटे रहे।

व्यापक जनसैलाब के कारण शासन-प्रशासन द्वारा आंदोलन के दबाव में आकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी किया गया था,कई बार संगठन व पुलिस के बीच तनातानी भी देखने को मिलती रही,संगठन के साथियों द्वारा लगातार मांग पूरी करने के लिए नारेबाजी किया जाता रहा लेकिन देर शाम तक प्रदेश भर से आये संगठन के जनसैलाब के दबाव में आकर शासन-प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल जी के आसाम प्रवास पर होने के कारण प्रदेश के शिक्षा मंत्री- डॉ. प्रेमसाय टेकाम जी से मुलाकात कराने हेतु राजी हुआ और प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा जी की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कराने पर धरना-प्रदर्शन व मुख्यमंत्री निवास घेराव आंदोलन को समाप्त किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

रायपुर के धरना-प्रदर्शन व मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रुप से फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता विकास मानिकपुरी, प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव, फेडरेशन के राजनांदगाँव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला सचिव- राम लाल साहू,राजनांदगांव जिले के सभी 09 ब्लॉक अध्यक्ष गण- कौशल श्रीवास्तव, नंदकिशोर सिमकर, रोशन साहू, हीरालाल मौर्य, ओम प्रकाश साहू, पारख प्रकाश साहू, कीरत कुमार गणवीर, देव कुमार यादव, सुनील शर्मा, यशवंत देशमुख, जिला संयोजक- मितेन्द्र बघेल, भक्ता राम मंडावी, कुशल हदगिया, दोदेश्वर चंदेल, मंजू देवांगन, माला गौतम, नेहा खंडेलवाल, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ-अंजुषा वैष्णव,जिला शिक्षा विभाग प्रभारी-ललित प्रताप सिंग,ट्राइबल विभाग

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

प्रभारी-राधेश्याम नेताम,जंत्री ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष- राजेश मेश्राम,भिखेंद्र जंघेल, रमेश साहू, अमृत दास साहू, अनुपमा सोनी, ममता बघेल, तरुणा मेश्राम,सीता साहू,रागिनी यदु, जिला मीडिया प्रभारी-मिलन साहू,अमित बाम्बेश्वर,जिला महासचिव-मोहन कोमरे,अमृत दास साहू, शिवशंकर कोर्राम,सुषमा चौरे,राजेन्द्र साहू,देशन पटेल,भजन साहू,लता पटवा,असरानी देशमुख, नीलम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री- उत्तम ठाकुर, राजकुमार ठाकुर,चित्रा सोनवानी,विद्या श्रीरंगे, सहित संकुल, ब्लॉक व जिला पदाधिकारियों में महेश वर्मा, शिव चरण वर्मा, गांधी राम साहू ,ज्ञान चंद साहू, विनोद कुमार यदु,आलोक मसीह,राजकुमार सरजारे, संजीव साहू, नवीन ठाकुर, नरेंद्र मानिकपुरी,जगदीश गजभिए,शालिनी चौधरी,अमित्रा हिडामे,लक्ष्मी देवांगन,खेमचंद ठाकुर,छबि कोरेटी,भरत भोपले,श्रवण डहरे,केशव भुआर्य,जगदेव उर्वशा सहित बड़ी संख्या में फेडरेशन के साथीगण उपस्थित थे।

     उपरोक्त जानकारी मीडिया में रामलाल साहू (जिला सचिव) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दी है।