महापौर ने किया दाई दीदी क्लीनिक का शुभारंभ

0
157

जगदलपुर 23 अगस्त 2023/मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत तृतीय चरण में दाई दीदी क्लिनिक योजना के तहत मोबाईल यूनिट का शुभारंभ शहर के माता संतोषी वार्ड में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने किया। प्रदेश के 16 शहरों में दाई दीदी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। महापौर सफीरा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर शहर के वार्डो में महिलाओं और बच्चों के लिए दाई दीदी क्लिनिक योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस यूनिट के माध्यम से दाई दीदी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री के मंशानुसार स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है, साथ ही महिलाओं के आर्थिक विकास के अवसर भी दिया है। शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चार यूनिट का संचालन कर लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ हुआ है। शहर की महिलाओं से अपील की इस यूनिट का लाभ प्राप्त करें।महापौर ने इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

दाई दीदी क्लिनिक योजना के मोबाइल यूनिट में सिर्फ महिलाएं व 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का इलाज किया जाएगा। इस बस में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य स्टाफ सहित 41 तरह के टेस्ट की सुविधा के साथ मुफ्त इलाज और दवाइयों का वितरण किया जाएगा। इस मोबाइल यूनिट का प्रतिदिन एक वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर एमआईसी के सदस्य श्री यशवर्धन राव,श्रीमती सुशीला बघेल पार्षद लता निषाद ,श्वेता बघेल ,सुखराम नाग ,ललिता राव मनोनीत पार्षद कौशल नागवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।