नगरनार स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरण किया एवं छात्र छात्राओं को पाठयपुस्तक वितरित किए
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरनार क्षेत्र के सात पंचायतों नकटी सेमरा, नगरनार ,उपनपाल,करनपुर, रामपाल,माड़पाल तथा कलचा ग्राम पंचायतों में माता गुड़ी मरम्मत कार्य, आदिवासी भवन निर्माण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, सीसी नाली निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला निर्माण कार्य, राजीव गांधी सेवा केन्द्र निर्माण कार्य,आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य तथा पंचायत भवन के जीर्णोद्धार के का भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज नगरनार क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटी सेमरा में माता गुड़ी निर्माण कार्य लागत 5 लाख,ग्राम पंचायत नगरनार में आदिवासी भवन निर्माण कार्य लागत 7 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य महेश हार्डवेयर से लिटि घर तक 120 मीटर लागत 4 लाख 14 हजार,सी सी रोड निर्माण लिटि घर से आचार्य गुरुजी घर तक लागत 3 लाख 77 हजार , सीसी नाली निर्माण झंडा गुड़ी से राम मंदिर तक 200 मीटर नगरनार लागत 4 लाख 43 हजार , माता गुड़ी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत उपनपाल लागत 6 लाख 23 हजार रुपए, ग्राम पंचायत करनपुर में प्राथमिक शाला निर्माण लागत 11 लाख 84 हजार रुपए, ग्राम पंचायत रामपाल में सीसी रोड निर्माण रामपाल के आंतरिक गली निर्माण 150 मीटर लागत 5 लाख 15 हजार , ग्राम पंचायत करनपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निर्माण नवीन पंचायत भवन करनपुर लागत 13 लाख 3 हजार रुपए, आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण कार्य एक नग दुआर साहनी घर के पास माड़पाल लागत 2 लाख 50 हजार रुपए, आर सी सी स्लैब पुलिया निर्माण बड़े पारा माड़पाल लागत 2 लाख 50 हजार रुपए ग्राम पंचायत कलचा में सीसी रोड निर्माण कार्य बुदरु घर से खीरसिंधु घर तक कलचा लागत 3 लाख 42 हजार ग्राम पंचायत कलचा में पंचायत भवन जीर्णोद्धार का कार्य ग्राम पंचायत कलचा लागत 3 लाख 51 हजार रुपए
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अंतिम छोर तक विकास की धारा को पहुंचाने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं तथा वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विकास के जो कार्य रुके हुए थे उन्हें पुनः आरंभ किया जा रहा है |
उन्होंने सभी निर्माण कार्य में गुणवत्ता के विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए तथा चेतावनी देते हुए कहा की विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगरनार ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी जनपद पंचायत सदस्य जिशान कुरैशी शहर जिला कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय वरिष्ठ कांग्रेसी विजय सिंह कुलदीप भदौरिया,जलन्धर नाग,घनपती सिरहा, नगरनार सरपंच लैखन बघेल उप सरपंच रवि शंकर दास , धनुर्जय दास,बुधसन कश्यप सरपंच, सियाराम नाग,टी पी नायडू, विजय दास , घनश्याम महापात्र , श्रीमती कामिनी नागेश सरपंच, वासूदेव गोयल उप सरपंच,त्रिपती नागेश सरपंच करनपुर, विनोद सेठिया उप सरपंच करनपुर, श्रीमती मंदना नाग सरपंच कैलाश नेताम उप सरपंच सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कर्मचारी सहित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे |