रोजगार सहायक सचिवों ने बस्तर में धरना पर्दर्शन कर निकाली रैली ।

0
678

जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के। आपको बता दें लंबे समय तक लग भग 15 वर्ष से चली आ रही मांगों को लेकर एक बार फिर पुरजोर से धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण रोजगार सहायक सचिव संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम बस्तर एस डि ए एम गोकुल रावटे को ज्ञापन सोंपा ।

आपको बता दें वहीं संघ की मुख्य मांगें -नियमतीकरण व वेतन बढो़तरी के साथ पंचायत सचिव नियुक्ती करने व ज्ञापन सौंपने के दौरान सघं ने बताया की चुनाव से पहले रायपुर में हमारी हढ़ताल में वर्तमान पंचायत मंत्री टि एस सिहंदेव ने स्वयं हढताल में आकर कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद आपकी सभी मांगों को पुरा कर दिया जावेगा।
मगर कांग्रेंस की सरकार सत्ता मे आई और दो वर्ष पुरा होने के बावजुद भी हमारी मागों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है ।इसलिऐ पुनः सरकार को ध्यानाकर्षण करने हेतु संभाग के सभी जिले व विकासखंडों मे सघं के द्वारा भारी संख्या में आकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।