- झीरम के शहीदों को भाजपा सरकार ने किया उपेक्षित और तिरस्कृत
जगदलपुर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान झीरम घाटी में शहीद जवानों, नेताओं और वाहन चालकों को श्रद्धांजलि देते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जगदलपुर के लालबाग मैदान पर बनाए गए झीरम शहीद स्मारक की दुर्दशा और उपेक्षा पर राज्य की भाजपा सरकार और निगम की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। जावेद ने पूछा है कि क्या यही भाजपा की सरकारों का असली राष्ट्रवाद है जिसमें शहीदों की स्मरण स्थली की उपेक्षा की जाती है,उसे खंडित किया जाता है, शहीदों का अपमान किया जाता है।
जावेद खान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जानबूझकर षडयंत्रपूर्वक झीरम शहीद स्मारक को उपेक्षित किया गया, वहां स्थापित शहीदों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया। ऎसी ओछी हरकत करने से पहले भाजपा सरकार को यह देख लेना चाहिए था कि वहां केवल कांग्रेस नेताओं के स्मृति चित्र नहीं हैं उस प्रांगण में झीरम में शहीद हुए जवानों और वाहन चालकों के भी स्मृति चिन्ह हैं। जावेद ने महापौर संजय पांडे के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति दर्ज की है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह मेमोरियल शहीदों का नहीं कांग्रेस के भ्रष्टाचार का मेमोरियल है।जावेद ने कहा कांग्रेस सरकार ने तो झीरम के शहीदों का मेमोरियल बनाया था परंतु सरकार बदलते ही भाजपाईयों ने शहीदों की उपेक्षा और तिरस्कार का मेमोरियल बना डाला, महापौर अपनी गर्दन बचाने भ्रष्टाचार का आरोप तो बड़ी आसानी से लगा रहे हैं परंतु उसे सिद्ध करने में उनके भी पसीने छूट जाएंगे क्योंकि यदि यह स्मारक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है तो उस भ्रष्टाचार का सबसे बड़ी दोषी तो तत्कालीन महापौर सफीरा साहू होंगी, जिनके कार्यकाल में यह भ्रष्टाचार हुआ।महापौर संजय पांडे को शहीद परिवारों, देश की जनता और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए और बिना देरी पुनः झीरम शहीद स्मारक को पूर्व की भांति संरक्षित और सुरक्षित करना चाहिए। जावेद ने कहा जिस प्रकार से असमाजिक तत्वों ने आईजी बंगले के ठीक सामने स्थित झीरम शहीद स्मारक मे तोडफोड़ और चोरी चकारी की है यह राज्य सरकार की कानून व्यवस्था की भी पोल खोलती है और किस प्रकार से पुलिस से भयमुक्त होकर अपराधी असामाजिक तत्व प्रदेश में करतूत कर रहे हैं दर्शाता है। जहां आईजी बंगले के सामने सरकारी संपत्ति शहीद स्मारक सुरक्षित नहीं है सारे सीसी टीवी कैमरे चोरी हो गए।