संस्था के अध्यक्ष सरजीत सिंह बख्शी और सचिव विजेंद्र नाथ ठाकुर सर्वसम्मति से बने
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा की बैठक आज नगर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम बैठक हॉल में आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता सरजीत सिंह बख्शी ने की और मुख्य अतिथि राजेंद्र डेकाडे जिला खेल अधिकारी थे ।बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में वर्ष 2022-25 हेतु संस्था के पदाधिकारियों का चुनाव सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से किया गया । जिसमें संरक्षक राणा घोष, अध्यक्ष सरजीत सिंह बख्शी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कश्यप, भाग्य कुमार दगड़ामाझी, सचिव विजेंद्र नाथ ठाकुर, सहसचिव गजेंद्र कुमार साहू, राकेश कुमार, खेल सचिव ज्वाला सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष संतोष कश्यप, कार्यकारी सदस्य श्रीमती संजू ध्रुव देवेश मौर्य, अनीश वेको, निकेत भगत, निशा सोरी, रूद्र प्रताप बने ।
बैठक में सचिव विजेंद्र नाथ ठाकुर सभी सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में किए गए संस्था के कार्यों का विवरण दिया । अध्यक्ष सरजीत सिंह बख्शी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहां की विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते संस्था की गतिविधियां थम सी गई थी । 2 वर्षों बाद यह संस्था की बैठक हो रही है । हमें भी अब पूरे जोश के साथ संस्था की गतिविधि संचालित करना है । वही खेल अधिकारी राजेंद्र डेकाडे ने उपस्थित सभी संस्था के सदस्य तथा प्रशिक्षकों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों को हमेशा पंजीकृत व मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से ही खेलना चाहिए । भ्रमित करने वाले खेल आयोजनों से दूर रहना चाहिए । संस्था की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करके अधिकृत खेल आयोजनों में ही खेलाना चाहिए । जिससे उन्हें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल सके ।
वार्षिक आमसभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संस्था द्वारा तय किया गया है कि आगामी माह में कराते खिलाड़ी व प्रशिक्षकों हेतु टेक्निकल सेमिनार का आयोजन होगा । जिसमें ट्रेडिशनल शोतोकॉन इंटरनेशनल कराते-डो फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक आदित्य मिश्रा (कटक) को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा । साथ ही सितंबर माह में अंतरराज्य कराते प्रतियोगिता कराने हेतु सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दी ।
बैठक उपरांत आभार प्रकट उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण कश्यप ने किया ।