शहीद शंकर और देवचंद से प्रेरणा लें विद्यार्थी : बेंजाम

0
36
  • पोदला उरस्कना वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक राजमन बेंजाम

तोकापाल चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को हाई स्कूल मैदान बड़े किलेपाल में आयोजित पोदला उरस्कना वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 2007 की रानी बोदली नक्सली वारदात में शहीद हुए जवान शंकर मांझी व देवचंद वेक के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक राजमन बेंजाम व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा डीआईजी एवं बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने शहीदों को नमन करते हुए शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम में विधायक बेंजाम ने कहा शहिद शंकर मांझी व देवचंद वेक दोनों ही स्कूल कॉलेज लाइफ में बहुत होनहार छात्र हुआ करते थे। आज भी उनका नाम सुनते ही मेरे सामने उनका चेहरा आ जाता है। उन्होंने पढ़-लिखकर देश की सेवा में अपने प्राणों आहुति दी है, इसलिए आज हम सभी उन्हें याद कर रहे हैं। आप सभी विद्यार्थी उनसे प्रेरणा लेकर देशसेवा में योगदान देने के लिए आगे आएंविधायक बेंजाम ने छात्र – छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी एक कक्षा आगे बढ़ते ही साल में एक पौधा जरूर लगाए, जिससे आक्सीजन का स्तर बना रहेगा और बस्तर प्रदूषण मुक्त होगा।

समस्याओं से न: घबराएं : मीणा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पिछले दो वर्षों से शहीदों के सम्मान में पोदला उरस्कना वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। छात्र- छात्राओं का अपना भविष्य को संवारना उनके स्वयं के हाथ में होता है। देशसेवा में सभी छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान हो सकता है। छोटी छोटी समस्याओं से घबराकर पढ़ाई ना छोड़ें, पढ़ाई में अच्छी सफलता के लिए खूब मेहनत करें। इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, जनपद अध्यक्ष श्यामबती ध्रुव, सरपंच बड़े किलेपाल झुनकी कर्मा, जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर ठाकुर, उपाध्यक्ष जगबंधु ठाकुर, मानिक राम गावड़े, अलगू प्रसाद कुशवाहा, संजय पटेल, सुशीला कांगे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।