दिनांक 30.07.2023 को ग्राम पसौद की 07 माह की गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय बालोद से एक से अधिक बच्चें एवं बी.पी बढ़े होने के कारण मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव रिफर किया गया। लेकिन मरीज के परिजनों द्वारा शहीद अस्पताल ले जाया गया। मरीज को जब भर्ती किया गया उस समय मरीज का बी.पी. बहुत बढ़ा हुआ था, जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनों की जान को खतरा था। भर्ती के बाद चिकित्सकों के द्वारा सबसे पहले जांच कर महिला का बी.पी. कम करने हेतु उपचार दिया गया। अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टॉफ की सतत् निगरानी एवं देखभाल में दिनांक 31.07.2023 सुबह 07 बजे को महिला ने तीन स्वस्थ्य बच्चियों को जन्म दिया। जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है। बच्चियों का वजन सामान्य से कम एवं मां का बी.पी. बढ़े होने के कारण दोनों को लगातार निगरानी में रखा गया है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें