पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर डौंडी लोहारा मंडल द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

0
1226

डौंडी लोहारा – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (रविवार) दूसरी पुण्यतिथि है. 2018 में दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में वाजपेयी का निधन हो गया था. परमश्रध्येय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर डौंडी लोहारा मंडल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा के पल । ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर हुआ. पार्टी नेता हों, संसद सदस्य हों, मंत्री हों या प्रधानमंत्री हों, अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में आदर्श को स्थापित किया. वो एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे, जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया.