बालोद जिले में हुआ कोरोना विस्फोट 1 दिन में 28 मरीज मिलने के बाद दोबारा मिले कोरोना के 20 संक्रमित जिसमे सुबह 8 मरीजो में जिले के एक सरपंच व सी आई एस एफ का जवान अन्य लोग शामिल थे वही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 73 हो गई है जबकि आज सुबह ही 7 मरीजों की छुट्टी की गई थी आज आये 28 संक्रमित जिसमे डौंडी 01 डौंडी लोहारा 07 गुंडरदेही 09 दल्लीराजहरा 02 दल्ली राजहरा में 1 जवान वार्ड क्रमांक 3 निवासी एवं दूसरा संक्रमित वार्ड क्रमांक 11 का निवासी है बालोद ब्लाक से 08 गुरुर 01 संक्रमित मिले है जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है किंतु ज्यादातर मरीज प्रवासी होने के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई है लगातार बड़ी संख्या में करोना संक्रमित के मिलने से लोगों के मन में भय व्याप्त हो रहा है एवं लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के कारण यह कभी भी भयानक विस्फोट का रूप ले सकता है प्रशासन द्वारा मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने का प्रयास किया जा रहा है |