उद्योग और आबकारी मंत्री बस्तर की जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा विकासखंड बकावंड के ग्राम करपावंड में कुल चार विभागों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया सभी क्षेत्रवासियों को हरेली त्यौहार का बधाई भी दिए |
जनपद पंचायत के 173 लाख की लागत से 43 विकास कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 6 करोड़ 68 लाख के 13 कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 11 करोड़ 50 लाख के 14 कार्य तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग 38 लाख रुपए के एक कार्य सहित 20 करोड़ 30 लाख 66 हजार रुपए के कुल 71 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया |
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के अथक प्रयास से करपावंड वासियों को मिली निजात अब दूर नहीं जाना पड़ेगा अब हर काम का निराकरण होगा करपावंड में ही आज मंत्री जी ने भी घोषणा किया है कि जल्द ही तहसील बनेगा कुछ दिन पूर्व मंगनार में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आये थे इसी दौरान विधायक जी ने अवगत कराया था की तहसील बनाने की मांग की थी इसी अनुरूप सहित आज बड़ी सौगात के साथ एक उपलब्धि भी दिया मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री और विधायक क्षेत्रवासियों को दिया एक बड़ी सौगात के साथ एक बड़ी कार्य |
इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल,सनिर्माण कर्मकार मंडल सदस्य एवं जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, धनुरजय कश्यप, दिनेश यदु,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाइक,शिवराम बिसाई, जगमोहन बघेल, अनिल पांडे,मधु निषाद,जयमन देवांगन,गणेश भारती,अनुज गुप्ता, अर्जुन पांडे, गोपाल कश्यप, सोनाधर बघेल डमरू सेठिया, सामोराम,सतेंद्र,राजेश कुमार, विजय नाग, मजहर खान, विमल बिसाई,विग्नेस्वर, भगवान दास, भकचंद कश्यप,ग्रामवासी कर्मचारीगण एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे