करपावंड में उद्योग मंत्री कवासी लखमा एवं बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने 1 करोड़ से अधिक राशि के 71 कार्यों का लोकार्पण किया -शिलान्यास

0
289

उद्योग और आबकारी मंत्री बस्तर की जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा विकासखंड बकावंड के ग्राम करपावंड में कुल चार विभागों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया सभी क्षेत्रवासियों को हरेली त्यौहार का बधाई भी दिए |

जनपद पंचायत के 173 लाख की लागत से 43 विकास कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 6 करोड़ 68 लाख के 13 कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 11 करोड़ 50 लाख के 14 कार्य तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग 38 लाख रुपए के एक कार्य सहित 20 करोड़ 30 लाख 66 हजार रुपए के कुल 71 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी के अथक प्रयास से करपावंड वासियों को मिली निजात अब दूर नहीं जाना पड़ेगा अब हर काम का निराकरण होगा करपावंड में ही आज मंत्री जी ने भी घोषणा किया है कि जल्द ही तहसील बनेगा कुछ दिन पूर्व मंगनार में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आये थे इसी दौरान विधायक जी ने अवगत कराया था की तहसील बनाने की मांग की थी इसी अनुरूप सहित आज बड़ी सौगात के साथ एक उपलब्धि भी दिया मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री और विधायक क्षेत्रवासियों को दिया एक बड़ी सौगात के साथ एक बड़ी कार्य |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल,सनिर्माण कर्मकार मंडल सदस्य एवं जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, धनुरजय कश्यप, दिनेश यदु,जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाइक,शिवराम बिसाई, जगमोहन बघेल, अनिल पांडे,मधु निषाद,जयमन देवांगन,गणेश भारती,अनुज गुप्ता, अर्जुन पांडे, गोपाल कश्यप, सोनाधर बघेल डमरू सेठिया, सामोराम,सतेंद्र,राजेश कुमार, विजय नाग, मजहर खान, विमल बिसाई,विग्नेस्वर, भगवान दास, भकचंद कश्यप,ग्रामवासी कर्मचारीगण एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे