एनएमडीसी किरंदुल परियोजना द्वारा ग्रामवासियों को वितरित किया गया कबड्डी मैट

0
147

किरंदुल. एनएमडीसी लिमिटेड बीआईओएम किरन्‍दुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविन्‍दराजन के दिशा-निर्देश एवं अनुमोदनोपरांत तथा उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव के मार्गदर्शन में परियोजना के निकटवर्ती 9 ग्राम पंचायतों मदाड़ी, कड़मपाल, चोलनार, हिरोली, गुमियापाल, कुटरेम, समलवार, कलेपाल, टिकनपाल आदि के कबड्डी खिलाडि़यों के उपयोग हेतु एनएमडीसी के नैगम सामाजिक दायित्‍व के तहत सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) जितेन्‍द्र कुमार, वरिष्‍ठ प्रबंधक (कार्मिक) एम. सिद्धी बाबू, एनएमडीसी अनु.जाति-जनजाति कर्मचारी कल्‍याण संघ के अध्‍यक्ष राजकुमार ओयामी, मो. असदुल्‍लाह सहित जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कबड्डी ग्राऊण्‍ड मैट प्रदाय किया गया । आसपास के ग्रामों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने पर इसका उपयोग किया जायेगा, जिससे ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को तराशने और उन्‍हें आगे बढ़ाने में सहायता प्राप्‍त होगी । विदित हो कि उत्‍कृष्‍ठ गुणवत्‍ता युक्‍त लौह अयस्‍क उत्‍पादन के लिए सुविख्‍यात नवरत्‍न कम्‍पनी पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं अपनी नैगम सामाजिक दायित्‍वों के निर्वहन के लिए भी जानी जाती है।