माहारा समाज के साथ इस विश्वासघात का स्पष्टीकरण कांग्रेस पार्टी को देना होगा – नरेंद्र भवानी

0
609

जगदलपुर।स्व. अजीत जोगी की सरकार ने 2002 में माहारा समाज को 1952 के पहले जैसे ST में ही रखने की अनुशंसा कर दी थी तब भूपेश बघेल राजस्व मंत्री थे और अब बघेल का यु टर्न विश्वासघाती कदम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा है।

उन्होंने बताया कि 2013 और 2018 के कांग्रेस पार्टी ने अपने जनघोषणा पत्र में माहारा समाज को ST में सम्मिलित करने का वादा किया था, जिसके कारण बस्तर की 12 सीटों में कांग्रेस पार्टी को अभूतपूर्व बढ़त मिली।किंतु आज 3 जून 2021 के पत्र के अनुसार भूपेश बघेल ने यु – टर्न लेकर उन्हें SC में सम्मिलित करने की अनुशंसा कर डाली जो कि सीधे-सीधे माहारा समाज के साथ विश्वासघात है।स्व. अजीत जोगी की सरकार ने 2002 में माहारा समाज को 1952 के पहले जैसे ST में ही रखने की अनुशंसा की थी। तब भूपेश बघेल राजस्व मंत्री थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

माहारा समाज के साथ इस विश्वासघात का स्पष्टीकरण कांग्रेस पार्टी को देना होगा ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg