विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्राथिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी लड़की उम्र 8 वर्ष द्वारा प्रार्थीया को बतायी कि उनके पड़ोस का रहने वाला लड़का लोमन भंडारी द्वारा दिनांक 04.10.2022 के दोपहर करीबन 3.30 बजे घर के बाहर खेलते समय मौका देखकर गलत नीयत छेड़खानी किया है तथा पूर्व में भी आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ कई बार गलत नियत से छूआ था कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनिफास एक्का जिला बालोद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा वीणा यादव एवं उनके टीम द्वारा घटना दिनांक समय से फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था कि दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिलने पर पतासाजी कर बालोद में मिलने पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो आरोपी लोमन भंडारी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर दिनांक 08.10.2022 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
उक्त कार्यवाही में वीना यादव, सउनि नंदकिशोर संहिया, हुसैन सिंह ठाकुर, विजय जगत, प्र0आर0 995 अश्विनी दिलीवार, आर01796 प्रेमशंकर भूरी, आर 98 गिरधर साहू, आर 586 भूपेंद्र हरदेल, आर 771 देवकुमारी ठाकुर , आर 278 टेकराम निषाद शामिल थे. आर0 68 भुवन लाल ध्रुव, आर0 541 गजेन्द्र कुमार ठाकुर, आर0 पीपेश्वर बंजारे ने सराहनीय भूमि