विधायक चंदन कश्यप पहुंचे छोटे आमाबाल, बालक आश्रम का किया शुभारंभ

0
76

भानपुरी – नारायणपुर विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप नारायणपुर विधानसभा अन्तर्गत छोटे आमाबाल पहुंचे और बालक आश्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने छात्रों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नेतृत्व वाली सरकार की दूरगामी सोच का ही परिणाम है कि आज प्रदेश के बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्राप्त हो रहीं है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बस्तर संभाग मे सालो से बंद पड़े स्कूलों को पुनः खोल कर यह साबित कर दिया कि प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे नयी क्रांति लाते हुए स्वामी आत्मानंद अँग्रेजी माध्यम महाविद्यालय भी खोल रहीं है। आज पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को लगातार दूसरी बार देश के नंबर 1 मुख्यमंत्री चुने गए है।उन्होंने आगे कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री इसी क्षेत्र से आते हज किन्तु शिक्षा के क्षेत्र मे क्या दशा हुयी थी हमारे क्षेत्र की आप सभी जानते हैं। आज हमारी सरकार मे प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रहीं है।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान,महामंत्री मोसु राम बघेल,सरपंच मगतू राम कश्यप, बबलू बघेल,दया दिवान, शंकर बघेल, हेमकुमार चौहान, रघुपती, भोला राम कश्यप, रावजी बघेल, नीलू राम ठाकुर, चितू राम पुजारी, चैनशिंग बघेल दयालु मौर्य, वीरेंद्र ठाकुर,कल्याण सींग भास्कर, पूरनसिंह, पचू राम, कवल ठाकुर, रघुनाथ दिवान, पुनऊ राम,विद्यार्थी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।