भानपुरी संचालक आयुष एवम जिला आयुर्वेद अधिकारी जगदलपुर डॉ जगनु राम नेताम के मार्गदर्शन पर मंगलवार को आयुष केंद्र घोटिया एंव शासकीय आयुर्वेद औषद्यालय कुंगारपाल के संयुक्त तत्वावधान में पश्चिम टेमरा के बालक छात्रवास में भगवान धन्वंतरि जयंती(आयुर्वेद दिवस ) के पूर्व कार्यक्रम की तहत थीम “हर दिन हर घर आयुर्वेद” की अभियान हेतु एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन कर सभी छात्र छात्राओं ,ग्रामीणों, मितानिन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं उपस्थित लोगों को आयुष केंद्र घोटिया के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ महिंद्र साहू द्वारा दिनचर्या, रात्रिचर्या, आहार बिहार एवं घर वाड़ी में उपलब्ध जड़ी बूटियों द्वारा उपचार कर स्वास्थ्य जीवन पाने की कला के बारे में जानकारी दिया गया सहित अपने नित्य जीवन में आयुर्वेद का उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय कुंगारपाल के चिकित्सक डॉ एस. आर. पटनायक के द्वारा योग प्रणायम से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हिये योग प्रणायम का प्रशिक्षण दिया गया अंत में सभी को आयुष काढ़ा का वितरण किया गया, शिविर का शुभारंभ सरपंच सिंधु राम कश्यप के द्वारा किया गया ।